उत्तर प्रदेशउत्तराखंड

एडीजी व डीआइजी ने कांवड मार्ग की व्यवस्थाएं परखी, एसएसपी को निर्देश

LP Live, Muzaffarnagar:  कांवड़ यात्रा 2024 को सकुशल एवं दुर्घटनामुक्त सम्पन्न कराने के लि लिए बुधवार को मेरठ जोन के एडीजी, सहारनपुर रेंज के डीआइजी ने मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह को लेकर कांवड मार्ग का उत्तरांखड बार्डर तक निरीक्षण किया। इस दौरान कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, सहारनपुर रेंज के डीआइजी अजय साहनी व एसएसपी अभिषेक सिंह बुधवार को पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर क्षेत्र के कांवड मार्ग पर निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने पुरकाजी में अंतर्राज्य यूपी-उत्तराखंड बार्डर का निरीक्षण। थानाक्षेत्र पुरकाजी स्थित उत्तराखण्ड बार्डर पर भूराहेड़ी के निरीक्षण के बाद पुलिस अधिकारी पुरकाजी कस्बा, नहर पटरी, सीकरी, छपार, बागोंवाली, शिव चौक आदि स्थानों पर पहुंचे और सभी जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान कावंड़ियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, बिजली के खंबे व तारों की स्थिति तथा नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों व वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थानों की जानकारी एकत्रित कर एसएसपी अभिषेक सिंह को दिशा-निर्देश दिए। एडीजी ने कांवड मार्ग पर सांकेतिक बोर्ड, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, किसी अप्रिय घटना घटित होने पर कांवड़ियों के लिए त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस खड़ी करने, मेडिकल कैंप के लिए चिन्हित स्थानों को भी देखा। एसएसपी को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर लगातार पैट्रोलिंग , पुलिस मित्रों से समन्वय स्थापित करने, श्रद्धालुओं की मदद के लिए पीआरवी पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने, कांवड़ मार्ग की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर मीट-मदिरा की सभी दुकानों को बंद कराने, बरसात के मौसम में गंगनहर में जलबहाव अत्याधिक तीव्र होने के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए गंगनहर में प्रवेश करने वाले सम्भावित स्थानों पर बैरिकेंडिग करने, जलभराव एवं सड़क मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करने, अपने-अपने सर्किल, थानाक्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, जन प्रतिनिधियों, होटल- ढाबा संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी यातायात कुलदीप सिंह, सीओ सदर राजु कुमार साव आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button