शिक्षक दिवस: माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को मिला सम्मान
LP Live, Muzaffarnagar: शिक्षक दिवस के अवसर पर सनातन धर्म इंटर कालेज मीरापुर में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का आधार होते हैं। वें हमारे जीवन को आकार देते हैं और हमें सफल व्यक्ति बनने में मदद करते हैं। हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
इस दौरान मुजफ्फरनगर के जिला समन्वयक व प्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी ,राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता, होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवेंद दहिया, एमडीएस इंटर कालेज मंसूरपुर के प्रधानाचार्य अनिल शास्त्री, शिक्षक संदीप कुमार कौशिक , दीन मोहम्मद राजकीय इंटर कालेज कमहेड़ा के प्रधानाचार्य डा. रणबीर सिंह, दीप चंद ग्रेन चेंबर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, एसडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सोहन पाल, डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, इस्लामिया इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सलीम अहमद, जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी की प्रधानाचार्या डा. कंचन प्रभा शुक्ला, डीएवी इंटर कालेज जानसठ के प्रधानाचार्य समुद्र सेन, माडर्न इंटर कालेज रामराज के प्रधानाचार्य योगेश कुमार , श्री सुक्खन लाल कन्या इण्टर कालेज मीरापुर की प्रधानाचार्या रेणु बेदी, ज्ञान स्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक धीमान को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेटकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अजय पाल द्वारा किया गया।