शिक्षक दिवस: शिक्षकों को बीएसए ने किया सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर गुरुवार को मनाए गए राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर मुजफ्फरनगर के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को उनके बेहतर कार्यों के चलते सम्मानित किया गया। बीएसए संदीप कुमार ने शिक्षकों को सम्मानित किया।इस अवसर सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित कर उनके अनुभवों को साझा किया किया।
नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूर्वी में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए संदीप कुमार और विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापिका हिमानी रानी सहित अन्य शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर बीएसए ने सभी शिक्षकों को बच्चों के लिए मेहनत से काम करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने परिषदीय स्कूल के ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। इस श्रृंखला में प्रभारी प्रधानाध्यापिका हिमानी रानी व सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम शर्मा, दिलशाद अहमद, जावेद, दानिश, शैली छाबड़ा, हर्षिता आनंद, शहनाज बानो ,निघत परवीन सम्मानित हुए। सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी बीएसए ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल बनाने में हिमानी रानी व सीताराम शर्मा सहित स्टाफ का सहयोग रहा।