होली पर 20 जोन में बंटा मुजफ्फरनगर, ड्रोन से हुडदंग पर नजर रखेगी पुलिस
ADG ने किया SSP के साथ नगर में पैदल मार्च, पुलिस के साथ तैनात है पीएसी बल

LP Live, Muzaffarnagar: होली पर्व के साथ इस बार पड़ रहे शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस चौकस है। आज होली का पर्व है और कल दुलहेंडी का पर्व मानेगा। इसके साथ शब-ए-बारात पर्व भी साथ में मनेगा। इसके लिए जिले में अतिरिक्त फोर्स के साथ सीसीटीवी लगाए गए हैं। वहीं दुहलेंडी के दिन शहर सहित कस्बों के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस के ड्रोन कैमरें भी होली के हुड़दंग को कैद करेंगे। जिस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके साथ सर्किल के हिसाब से पुलिस टीम जगह-जगह भ्रमणशील रहेगी। जोन और सेक्टर में मुजफ्फरनगर को बांटा गया है। ADG राजीव सब्बरवाल ने बाजारो में फोर्स के साथ पैदल मार्च किया।
पुलिस ने चिन्हित किए संवेदनशील मोहल्ले: मुजफ्फरनगर में होली और दुल्हेंडी की खुशियों का पर्व अच्छे से सम्पन्न हो, इसके लिए जनपद को जोन और सैक्टरों में बांटा गया है। जजनपद मे 20 थानों के हिसाब से जोन बनाए गए हैं और 60 सैक्टर बनाए हैं। इसके साथ-साथ क्षेत्र के हिसाब से पुलिस टीमों की तैनाती की गई है, जो पूरे जनपद को इस प्रकार कवर करेगी कि हुडदंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पांच मिनट के अंदर मौके पर पहुंच सके। एसएसपी ने कुछ क्षेत्रों को विशेष रूप से चिन्हित करते हुए संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। इसमें मुजफ्फरनगर सहित जानसठ, बुढ़ाना, पुरकाजी, मोरना आदि जगह 30 से 40 मोहल्ले हैं। इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि कोई घटना होने पर कैमरों की मदद मिले। उधर कई क्षेत्रों में ड्रोन भी उड़ाया जाएगा, जिससे मोहल्ले में चल रहे दुल्हेंडी पर्व की मस्ती पुलिस की नजरों में रहे। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि होली पर्व को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। अतिरिक्त पुलिस बल के लिए पीएससी तैनात रहेगी। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से जगह-जगह नजर रहेगी। चिन्हित हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीम का अधिक भ्रमण रहेगा।
