एसडी पब्लिक के विद्यार्थियों ने खेल महोत्सव में दिखाया हुनहर
LP Live, Muzaffarnagar: एसडी पब्लिक स्कूल में सक्षम खेल महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ। इसमें विभिन्न प्रतियोताओं में खिलाड़ियों ने पसीन बहाया। खिलाड़ियों को शिक्षकों ने खेलों का महत्व बताते हुए उन्हें बेहतर करने पर सम्मानित किया।
भोपा रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में शुक्रवार को शुरू हुए सक्षम ए प्राइजड मार्निंग कार्यक्रम शुरू हुआ था। शनिवार को कार्यक्रम का समापन हुआ। इन दो दिनों में छात्र-छात्राओं ने वालीबाल, खो-खो, बास्केटबाल, क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेलों में प्रतिभाग किया। इस दौरान स्कूल डायरेक्टर चंचल सक्सेना ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास में योगदान देते हैं। साथ ही टीम वर्क, समर्पण और अनुशासन सिखाता है। खिलाड़ियों ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ व रिले रेस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपप्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा, द एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम माहना, डा. रचना जैन, शशीकांत शर्मा, गीता मित्तल आदि मौजूद रहे।