अपराधउत्तर प्रदेश
Muzaffarnagar crime: कुएं से मिली गर्दन कटी लाश

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर के जंगल में स्थित एक कुएं से युवक की गर्दन कटी हुई लाश मिली है। लाश के मिलने से आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया है।युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। थाना पुलिस द्वारा युवक की उम्र 25 साल बताई है, जिसने लाल रंग की टी-शर्ट और नेकर पहन रखा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाए जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि शव की पहचान होते ही अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
