डीएवी डिग्री कॉलेज में प्राचार्य का घेराव
परीक्षा परिणाम में उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति दर्ज करने का हुआ जोरदार विरोध
LP Live, Muzaffarnagar: डीएवी डिग्री कालेज के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डा. संजीव मित्तल का घेराव किया। उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया, जिसके बाद उन्हें समाधान का आश्वासन दिया गया।
डीएवी डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अवगत कराया कि चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर के बीए, बीएससी और बीकाम 2020 का परीक्षाफल घोषित किया गया। इसमें कालेज के बीएससी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल में अधिकांश परीक्षार्थियों की एक या अधिक विषयों में अनुपस्थिति दर्शायी गई है, जबकि सभी ने अपनी सभी परीक्षाएं दी थी। इसके साथ कहा गया कि जो रिजल्ट पिछले वर्ष जारी होना था उसे एक वर्ष बाद जारी किया गया। इस समस्या को लेकर छात्राें ने प्राचार्य का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि परीक्षाफल में दर्शाई गई अनुपस्थिति की त्रुटि में सात दिन के भीतर संशोधन कर परीक्षाफल पुनः घोषित किया जाए। त्रुटि का कारण सार्वजनिक करते हुए इससे संबंधित अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में विशु, कपिल, फैज, फ़ाज़िल, रुचिन, नितिन गौतम, अफसा, इल्मा, हिमांशु, गौरव, अनमोल, सायरा, सिमरन आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।