हरियाणा

पंचायत चुनाव में 133 सरपंच एवं 17,158 पंच निर्विरोध निर्वाचित

अंतिम चरण में 4 जिलों में 25 नवंबर को मतदान

LP Live Chandigarh: हरियाणा के पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में 9 जिलों में 133 सरपंच तथा 17,158 पंच सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए हैं। इन चुने गए पंचों में 8,708 पुरुष एवं 8,450 महिलाएं शामिल है। इसी प्रकार पंच पद के 25,968 पदो के लिए 39,619 नामांकन भरे और अब 16,832 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमे 9,593 पुरुष एवम 7,239 महिलाएं है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम चरण में सर्वसम्मति से चुने गये 133 सरपंचों में 74 पुरुष एवम 59 महिला शामिल हैं। प्रथम चरण में 2,607 पंचायतों में से सरपंच पद के चुनाव के लिए 17,597 उम्मीदवारों ने नामांकन किया और अब 11,391 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमे 6,044 पुरूष एवम 5,347 महिलाएं शामिल है। पंचायत समिति के लिए 56 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं जिसमें 25 पुरूष व 31 महिलाएं शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्यों के 1,278 पदों के लिए 3,540 पुरुष एवम 2,596 महिलाओं सहित कुल 6,136 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। अब 4,894 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 2,821 पुरूष व 2,073 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के 175 सदस्यों के लिए 1,590 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा और अब 1,254 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिला परिषद के लिए 717 पुरुष एवम 537 महिलाएं चुनाव लड़ रही है।
——
चार जिलों के चुनाव का ऐलान
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि तीसरे व अंतिम चरण में प्रदेश के 4 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराए जाएंगे। इनमें फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार जिला शामिल है। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।
उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि तीसरे ओर अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं। धनपत सिंह ने बताया कि इन 4 जिलों में कुल 2,655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं।
चुने जाएंगे 929 सरपंच
उन्होंने कहा कि तीसरे व अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 25 ब्लॉक हैं। इनमें 929 सरपंच, 10,362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्य एवं 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग सचिव डॉ. इंद्रजीत, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक अमन कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पंचायत चुनाव का कार्यक्रम
इस चरण के लिए 29 अक्तूबर को इन चार जिलों में पंचायत चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी होने के बाद 5 नवम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 11 नवम्बर नामांकन का अंतिम दिन होगा। 12 नवम्बर को नामांकन की जांच और 14 नवम्बर को नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे। 22 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान होगा। जबकि 25 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा। यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान होता है तो वह 25 नवंबर को करवाया जाएगा। इसी प्रकार यदि किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान होता है तो वह 27 नवंबर को होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि प्रदेश के सभी जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button