उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलाइफस्टाइल- बाल जगत, महिला जगतस्वास्थ्य

यूपी: गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद दे रही है योगी सरकार

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना 2.0 में 135 करोड़ से अधिक राशि जारी

इस साल चार लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में भेजी गई धनराशि
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना 2.0 के तहत गर्भवती और धात्री महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस योजना का क्रियान्वयन तेज़ी से किया जा रहा है, जिससे लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना 2.0 से वंचित वर्ग की महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है, जिससे वे गर्भावस्था के दौरान सही पोषण और देखभाल प्राप्त कर सकें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सिफ्सा द्वारा 1 जनवरी 2025 को आईसीडीएस विभाग के एसएनए खाते में 275.16 करोड़ हस्तांतरित किए गए थे। इसके बाद 22 जनवरी 2025 से लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई। अब तक 4,05,379 महिलाओं को कुल 135.31 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इस योजना के तहत पहले प्रसव पर 5000 दो किस्तों में और दूसरे प्रसव पर बालिका के जन्म पर 6000 एकमुश्त प्रदान किए जाते हैं।

लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश
योगी सरकार की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा प्राथमिकता है। इस योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। 7 मार्च 2025 तक 31,436 मामले लंबित हैं, जिनमें सुपरवाइजर स्तर पर – 23,694 मामले, सीडीपीओ (एसओ) स्तर पर 7,411 मामले और एसएनओ स्तर पर 321 मामले लंबित हैं। मुख्यमंत्री योगी सरकार की मंशा है कि योजनान्तर्गत हर पात्र महिला को सहायता मिले और कुपोषण को रोका जाए।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button