पैरा ओलंपिक खिलाड़ी प्रीति पाल का मुजफ्फरनगर में होगा बड़ा स्वागत
अखिल भारतीय पाल महासभा ने 500 गाड़ियों के काफिले से गांव पहुंचाने का लिया निर्णय
LP Live. Muzaffarnagar: पेरिस पैरा ओलंपिक में दो-दो कांस्य पदक विजेता प्रीति पाल के गृह जनपद आगमन की तैयारी तेज हो गई है। अखिल भारतीय पाल महासभा के पदाधिकारियों ने देश की बेटी प्रीति पाल का स्वागत भव्य करने की योजना बनाई है। समाज के लोगों ने 12 सितंबर को उनके जनपद आगमन पर 500 गाड़ियों के साथ काफिला उनके गांव हासमपुर तक ले जाने की योजना बनाकर सभी को जिम्मेदारी दी।
अखिल भारतीय पाल महासभा की बैठक में पूर्व विधायक मिथलेश पाल व भाजपा नेता अमरनाथ पाल ने कहा कि भारत की बेटी प्रीति पाल ने पेरिस पैरा ओलंपिक में दो पदक जीतकर देश के साथ पाल समाज का नाम बढ़ाया है। मुजफ्फरनगर में आगमन पर समाज बिटिया का जोरदार स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि जिले में 500 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ प्रीति पाल का स्वागत होगा। बैठक में सभी ने तहसीलों व ब्लॉकों से फोन करके सभी को गाड़ियों की संख्या लेकर पहुंचने के लिए कहा। इस दौरान कहा कि प्रीति पाल का काफिला मुजफ्फरनगर से लेकर उनके गांव हासमपुर तक जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल, सुभाष पाल, अनिल पाल, सुनील पाल , देशपाल अमरनाथ पाल, विनय प्रमुख, रामनिवास पाल, टीटू रमन पाल, रमेश चंद पाल, पुष्पांकर पाल, पप्पू जगदीश पाल, मदन प्रधान , सतेंद्र लोढ़ा , रविंद्र पाल, प्रमोद पाल, हमेंद्र पाल, पवन पाल टेंट, पवित्र पाल, राजवीर पाल, मोनू पाल छपरा, मांगेराम पाल, आरती कंवर पाल ,संदीप पाल, राजकुमार आदि मौजूद रहे।