उत्तर प्रदेश

अयोध्या में जल्द तैयार होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

मुख्यमंत्री योगी ने हवाई अड्डे व यहां तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया

अयोध्या के समग्र विकास के लिए 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं संचालित
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे एवं अयोध्या-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट तक 4-लेन सड़क का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जनपद में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यां के भौतिक सत्यापन एवं उनकी समीक्षा करने के बाद कहा कि अयोध्या के समग्र विकास के लिए वर्तमान में 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं संचालित हैं। उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या में भव्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माणाधीन है। यहां पर 03 हजार मीटर के रन-वे एवं एप्रेन का निर्माण हो रहा है। इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि में से लगभग 751 एकड़ भूमि पहले ही ली जा चुकी है, शेष 22 एकड़ भूमि को प्राप्त करने की कार्यवाही युद्धस्तर पर संचालित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी जुलाई माह तक निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा। जुलाई माह के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जैसे ही लाइसेन्स आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, अयोध्या घरेलू व अन्तर्राष्ट्रीय फ्लाइट के लिए एक बेहतरीन गन्तव्य के रूप में जाना जाएगा।
राम पथ के निर्माण में तेजी
उन्होंने कहा कि नया घाट से श्रीराम जन्मभूमि होते हुए लखनऊ-अयोध्या हाई-वे को जोड़ने के लिए राम पथ का निर्माण हो रहा है। हनुमान गढ़ी से श्रीराम जन्मभूमि और सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि के लिए भक्ति पथ एवं जन्मभूमि पथ पर निर्माण कार्य संचालित है। इसके साथ ही टेढ़ी बाजार एवं अन्य फ्लाईओवर, पंचकोसी एवं 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। जनपद अयोध्या के चारों तरफ कनेक्टिविटी को 4-लेन और 6-लेन करने, मल्टीलेवल पार्किंग, विस्थापित हुए व्यापारियों के पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है। जनपद में हर घर नल योजना के तहत सरयू नदी के पानी को ही ट्रीट करते हुए हर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
दुनिया का सबसे सुंदर शहर होगा अयोध्या
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन एवं मार्गदर्शन में अयोध्या के विकास कार्य समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। आगामी 01 वर्ष में अयोध्या सुन्दरतम नगरी के रूप में देश और दुनिया के सामने होगी। अयोध्या में संचालित सभी विकास परियोजनाएं मानक की गुणवत्ता को बनाये रखते हुए समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ायी जा रही हैं। निर्माणाधीन विकास कार्यां को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मैनपावर बढ़ाने के साथ-साथ आगामी 02-03 माह में तीन शिफ्ट में कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे आगामी वर्षा ऋतु के 02-03 माह में विकास कार्यां में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर भी विकास कार्य को समय से पूरा किया जा सके।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button