मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में उतरे एटीएस कमांडो
आतंकी घटना की आशंका के इनपुट पर सुरक्षा बढ़ाई
LP Live, Lucknow: यूपी सरकार और जिला प्रशासन की उन खुफिया इनपुट ने नींद उड़ा दी है कि मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा पर आतंकी साया मंडराया हुआ है। कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए जिले में मुज़फ्फरनगर में एटीएस कमांडो की तैनाती की गई है।
दरअसल खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक मुज़फ्फरनगर में कावड़ यात्रा के दौरान आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इससे जिला प्रशासन और यूपी शासन ने कावड़ यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी आतंकी या अन्य घटना से निपटने के लिए एटीएस कमांडो को सुरक्षा के लिए उतार दिया है। वहीं कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए ड्रोन और कैमरों से भी निगरानी हो रही है। कावड़ यात्रियों के वेश में भी सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है। लखनऊ में बैठक के बाद मुज़फ्फरनगर पहुंचे एटीएस कमांडो दल की कावड़ रुट के मुताबिक एसएस अभिषेक सिंह आतंकवादी घटना से निपटने की दिशा में तैनाती कर दी है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के तमाम चौराहों खासकर कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराए जा रहे हैं।
कावड़ यात्रा मुख्य पड़ाव मुजफ्फरनगर
हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आने वाले कावड़ियों का मुजफ्फरनगर शहर मुख्य पड़ाव रहता है, जहां मुख्य केंद्र शिवचौक से राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए शिवभक्त कावड़िया अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं। इस कारण यहां सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण होती है। कावड़ यात्रा को प्रभावित करने के लिए इस बार आतंकी इनपुट के बाद शासन व जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर हैं। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने कावड़ यात्रा के संबंध में फुल प्रूफ सिक्योरिटी का रोडमैप तैयार करके हर किसी खतरे से निपटने की योजना तैयार की है। इसी के मद्देनजर मुजफ्फरनगर में एक कंपनी रैपिड फोर्स एवं एक कंपनी पीएसी पहले से ही तैनात है। इसके अलावा स्पेशलिस्ट फोर्स जो एटीएस की सपोर्ट कमांडो टीम भी पुलिस बल के सुरक्षा चक्र में शामिल हो गई है।