उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदेशराजनीतिराज्यसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

महाकुंभ: पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

स्नान के बाद की गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना

मोदी-मोदी नारों से गूंजता नजर आया संगम तट
LP Live, Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेला पहुंचने के बाद त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया, जिनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

प्रयागराज के महाकुंभनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम योगी के साथ गंगा विहार किया और मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर त्रिवेणी संगम की ओर गए। तट पर मौजूद लोग पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं ने उनका मोदी-मोदी के नारे लगाकर स्वागत किया, जिस पर प्रधानमंत्री ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सीएम योगी के अलावा पीएम मोदी के साथ राज्य उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे। यह महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को शुरू हुआ. यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा। पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगा चुकी हैं। संगम में स्नान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में नजर आए. उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किया था और उनके गले व हाथ में रुद्राक्ष की माला थी. मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

महाकुंभ के दौरान दूसरी बार आए मोदी
बुधवार को गंगा स्नान करने आए पीएम मोदी इससे पहले 13 दिसंबर, 2024 को प्रयागराज की यात्रा पर आए थे, जहां उन्होंने आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। पीएम मोदी के दौर से पहले पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है। यह दुनिया भर के भक्तों को आकर्षित करता है। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री ने दिखाई है।

एयरपोर्ट से संगम तक कड़ी सुरक्षा
प्रधानमंत्री मोदी का विमान प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से वह हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस हैलिपैड पहुंचे, जहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट की ओर रवाना हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बोट से संगम पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी अहम माना जा रहा है। सरकार इसे भव्य और ऐतिहासिक बनाने की योजना पर काम कर रही है। पीएम मोदी अधिकारियों और संत समाज से बातचीत कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button