बेटियों का अपमान करने वाले भाजपा के मंत्री माफी मांगे: हरेन्द्र मलिक
मोहर्रम जुलूस में विघ्न डालने वालों पर हो सख्त कार्यवाही : ज़िया चौधरी


LP Live, Muzaffarnagar: पूर्व सांसद व सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने शुकतीर्थ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटियों के प्रति दिए गए बयान की निंदा की। उन्होंने विशेष समुदाय व कुछ जातियों की बेटियों को लेकर किए राजनीतिक तंज पर माफी मांगने की बात कही।

महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर शक्रवार को पत्रकार वार्ता हुई। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सभी समुदाय ने मिलकर करोड़ों शिव भक्तों का स्वागत किया, जिसका संदेश पूरे देश में गया, लेकिन मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने नारेबाजी करके शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश की है। उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। हरेंद्र मलिक ने यह भी कहा कि पिछले दिनों रहमानिया मस्जिद के इमाम व नमाजियों पर सड़क पर नमाज पढ़ने के आरोप पर कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कर उसमें निर्दोष व्यक्तियों की नामजदगी को हटानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विशेष समुदाय और कुछ जातियों को टारगेट करते हुए जो बयान दिए व निंदनीय है। किसी समाज की बहन-बेटियों की बेज्जती करना ठीक नही है। इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, नगर महासचिव सलीम मलिक, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सतीश गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सरदार तरणजीत सिंह, गौरव जैन आदि मौजूद रहे।
