बिजनौर में ट्रेन हादसा: दो हिस्से में बंटी किसान एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेन का इंजन 13 डिब्बे लेकर 4 किमी आगे निकला; बाकी 8 आठ कोच पीछे रह गये
हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं, सभी यात्री कोचों में सुरक्षित
LP Live, Bijnore(UP): देश में ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार को उस समय एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा, जब फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। यानी इंजन से जुड़े डिब्बे आगे निकल गए। जबकि उसके आठ कोच रेलवे ट्रैक पर दौड़ने के बाद थम गये। सौभाग्य से इस हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
रेलवे सूत्रों क अनुसार यह हादसा रविवार की तड़के स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच हुआ, जहां चकरामल गांव के पास एस3 और एस4 बोगी के बीच की अचानक कपलिंग टूट गई, जिसके कारण रेल इंजन 13 डिब्बों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल निकल गई और बाकी 8 डिब्बे पीछे छूट गए। इस हादसे का पता जब चला जब ड्राइवर का गार्ड से संपर्क नहीं हो सका। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे में हडकंप मच गया और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन के कोचों को फिर से जोड़ने की कार्यवाही शुरु की गई। बताया गया कि ट्रेन की गति 80 किमी प्रतिघंटा से भी ज्यादा थी।
ट्रेन में पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थी भी थे सवार
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया इसी ट्रेन में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के 200 से ज्यादा अभ्यर्थी भी सवार थे। स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों के लिए तुरंत तीन बसों की व्यवस्था करके उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया, ताकि उनकी परीक्षा ना छूटे। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी दिक्क्त की वजह से हादसा हुआ है। गनीमत रही कि किसान एक्स,प्रेस पीछे कोई अन्य ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों को भी सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।