दिल्ली: मौहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट मामले की होगी सीबीआई जांच
एलजी की जांच से बढ़ी केजरीवाल सरकार की मुश्किले
दिल्ली सरकार पहले से ही कई मामलों की जांच का कर रही है सामना
LP Live, New Delhi: उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मोहल्ला क्लिनिक में फर्जी टेस्ट मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इससे केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
जब पहले से दिल्ली सरकार पर कथित शराब घोटाला मामले के आरोप की जांच चल रही है और जल बोर्ड घोटले का सामना भी दिल्ली सरकार कर रही है तो ऐसे में मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी जांच की सीबीआई जांच की सिफारिश केजरीवाल सरकार की मुश्किलों को बढ़ा सकती है। दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी मरीजों के नाम पर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए हैं। इससे पहले एलजी ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में कुछ जीवन रक्षक दवाओं सहित गैर-मानक दवाओं की खरीद और आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
नकली दवाईयों की जांच
दिल्ली विभाग के स्वास्थ्य विभाग के तहत केंद्रीय खरीद एजेंसी से सरकारी अस्पतालों में इस तरह की नकली दवाईओं की आपूर्ति की गई थी। इस फर्जी जांच की वजह से कई रोगियों और बड़े पैमाने पर लोगों की शिकायतों के बाद इहबास, लोक नायक और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से नमूने एकत्र किए गए। ये तीनों अस्पतालों में लाखों रोगियों का उपचार चलता है।