आप विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
वक्फ बोर्ड के धन शोधन मामले में की जा रही कार्यवाही
LP Live, New Delhi: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों के अनुसार धन शोधन के एक मामले की जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापे मारे। ईडी द्वारा खान और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच की जा रही है। इसी सिलसिले में विधायक के परिसरों पर छापेमारी करके ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत उनके परिसरों में तलाशी अभियान चला रखा है। विधायक खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
सीबीआई व एससीबी में मामला दर्ज
सूत्र ने कहा कि एजेंसी की कार्रवाई वक्फ बोर्ड मामले के संबंध में की जा रही है। इससे पहले सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी द्वारा उनके खिलाफ वक्फ बोर्ड में मामला दर्ज कर चुकी है। इसके बाद ईडी की यह कार्रवाई शुरु की गई है। गौरतलब है कि एसीबी ने पिछले साल सितंबर में दक्षिणी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक खान को गिरफ्तार किया था।