मानव अधिकार दिवस पर हरियाणा में गरीबों को फ्री इलाज का तोहफा
चिरायु योजना के तहत गरीबों को 10 लाख गोल्डन कार्ड वितरित

हरियाणा के 729 निजी व सरकारी अस्पतालों में होगा फ्री इलाज
LP Live, Chandigarh:
चंडीगढ़। हरियाणा की मनोहर सरकार ने मानव अधिकार दिवस पर चिरायु योजना के तहत प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल रूप से 10 लाख गोल्डन कार्ड वितरित कर गरीबों को फ्री में इलाज कराने का अधिकार देकर इतिहास रचा है। चिरायु योजना के लागू होने से प्रदेश के 28 लाख अंत्योदय परिवार यानि की आधी आबादी स्वास्थ्य सुरक्षा के घेरे में आ जाएगी।
हरियाणा सरकार ने 31 दिसंबर तक 28 लाख परिवारों को चिरायु योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। मनोहर सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को विस्तार रुप देकर चिरायु योजना के तहत सवा करोड़ लोगों को हर साल पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज देकर सुरक्षा चक्र मजबूत किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के गरीब लोग 176 नागरिक अस्पतालों व 553 प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं और इसका खर्च राज्य की बीजेपी सरकार उठाएगी।
शहरों व 1600 गांवों में बांटे गए चिरायु कार्ड
हरियाणा की मनोहर सरकार ने चिरायु हरियाणा योजना के दायरे में गरीबों को सुरक्षित करते हुए शनिवार को 1600 गांवों व सभी शहरों में मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से 10 लाख लोगों को चिरायु कार्ड दिए गए हैं। 21 नवंबर से शुरू हुई योजना से अब तक 1888 लोग लाभ उठा चुके हैं। राज्य के ऐसें सभी जरूरतमंद परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के अतंर्गत लाभ दिया जा रहा है जिनकी आर्थिक हालत खराब है और उनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। राज्य के नागरिकों को उपचार संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख रुपए तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना में दिव्यांग का इलाज भी सम्मिलित किया गया है।
स्वास्थ्य सर्वेक्षण की तैयारी
मनोहर सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाएं लाकर सभी का भला कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना है कि हर जिले में एक मेडिकल कालेज खोला जाए ताकि आम जनता को उनके आस पास ही स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इतना ही नहीं आने वाले समय में 2000 स्वास्थ्य सर्वेक्षण केंद्र बनाए जाएंगे ताकि हर नागरिक के स्वास्थ्य की जांच की जा सके। इसके लिए सरकार स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराकर ऐसे गरीब परिवारों की पहचान करेगी, जिन्हें चिरायु योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा मिल सके।
