पुरानी पेंशन बहाली को केंद्रीय राज्यमंत्री से मिली शिक्षिकाएं


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष वंदना बालियान के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से मुलाकात की। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की। इस संबंध में एक ज्ञापन भी उन्हें दिया गया।
वंदना बालियान के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास पर पहुंची शिक्षिकाएं ने दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि 2005 में के बाद नियुक्त शिक्षक और कर्मचारियों व अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गई है, जो शिक्षकों व सरकारी कर्मचारियों को स्वीकार नही है। कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जानी चहिए। ज्ञापन देने वालों में वंदना बालियान, राजश्री शर्मा, रूचि गर्ग, विजेता चौधरी, पंखुड़ी गर्ग, अनीता वर्मा, प्रियंका सोलंकी आदि मौजूद रहे।
