LP Live, Amratsar: पाकिस्तान भारत में आंतकी गतिविधियों के लिए घुसपैठ कराने की हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी पिछले कुछ माह पूर्व इनपुट दिये थे कि पाकिस्तान ने पंजाब और राजस्थान के रास्ते भारत-पाकिस्तान सीमा पार आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है। आतंकवाद को लेकर अलर्ट पर चल रहे पंजाब में पुलिस ने दो आतंकियों ऐसे आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर पुलिस द्वारा गिरफ्तार फिरोजपुर जिला के गांव बैरके के प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू तथा सदर थाना के गांव अलिके निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा के रुप में पहचाने गये हैं। पुलिस को गुरुवार को खबर मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग एक कार से पठानकोट की ओर से अमृतसर की की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने सुबह मकबूलपुरा इलाके में बैरिकेटिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। जब आतंकियों कार वहां पहुंची तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से तीन हैंड ग्रेनेड आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी भी मिली। पूछताछ से पता चला कि ये दोनों आतंकी हैंड ग्रेनेड जम्मू-कश्मीर के किसी आतंकी संगठन से लेकर अमृतसर आ रहे थे।
अलर्ट के दौरान आतंक का पर्दाफाश
पंजाब में आतंकी अलर्ट के दौरान पुलिस ने कई आतंकी साजिशों का पर्दाफाश कर आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया है।गौरतलब है कि आतंकी अलर्ट के बाद से ही पंजाब पुलिस ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर रखा, जिसके तहत पाकिस्तान से लगते सीमांत क्षेत्रों में सात दिन 24 घंटे सशस्त्र नाके लगाने पुलि सतर्कता बरत रही है। इस आतंकी अलर्ट में सीसीटीवी फीड की रीयल-टाइम निगरानी और डेटा के बैकअप के साथ नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सभी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने को कहा गया है।
सीमापार से आने वाली कोरियर पर भी नजर
अलर्ट में कहा गया है कि ज्ञात और संदिग्ध सीमा पार तस्करों और कोरियर की किसी भी पाक-आधारित संस्थाओं के संपर्क में रहने के लिए बारीकी से निगरानी की जाए। इसका उपयोग सीमा पार घुसपैठ या हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी में किया जा सकता है।
जेलों में बंद आतंकियों की निगरानी
पंजाब पुलिस ने सलाह दी है कि अधिकारी जेलों में आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। अलर्ट में सुझाव दिया गया है कि जेल के बाहर सभी आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर नजर रखने का एक विशेष कार्य लिया जा सकता है।