LP Live, New Delhi: होली से पहले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ गई। यानी बुधवार कसे घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रूपए की बढ़ोतरी हो गई है। जबकि कामर्शियल सिलेंडेर के दामों में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया है।
देश में बढ़ाए गये रसोई गैस सिलेंडर के दामों ने आम आदमी के होली के त्योहार को फीका कर दिया है। गैस कंपनियों ने आज से 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 50 रूपए की वृद्धि हो गई, जिसके कारण अब इस घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1103 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं इससे ज्यादा 19 किग्रा वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके लिए अब 2119.50 रुपये देने पड़ेंगे।
गौरतलब है कि गैस कंपनियां ने पिछले महीनें गैस की कीमतों में कोई परिर्वन नहीं किया था, जो हर पखवाड़े एक और 16 तारीख को गैस के दामों की समीक्षा करके उन्हें अपडेट करती आ रही हैं। घरेलू गैस की कीमतों में पिछली बार जुलाई 2022 में संशोधन किया गया था। प्रत्येक परिवार एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों का हकदार है। इसके अलावा, ग्राहकों को बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की अतिरिक्त खरीदारी करनी होगी।