लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 68.49 फीसदी मतदान
सबसे ज्यादा 77.64 प्रतिशत त्रिपुरा व सबसे कम 54.63 प्रतिशत यूपी में डाले गये वोट
पहले चरण में हुए 70.09 फीसदी मतदान की तुलना में आई कमी
LP Live, New Delhi: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण भी सबसे ज्यादा 79.66 प्रतिशत मतदान त्रिपुरा और सबसे कम 54.85 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में दर्ज किया गया। दूसरे चरण में कम हुए मतदान को लेकर राजनीतिक दलों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 102 सीटों के बाद दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। पहले चरण की तुलना में मतदाताओं में भी ज्यादा उत्साह देखने को मिला और कुछ राज्यों में वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर लंबी कतारे देखी गई। हालांकि ज्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में रूझान कम देखने को मिला। इस चरण में हो रहे चुनाव में 1202 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत लिखी गई है। इस चरण के चुनाव में दो पूर्व मुख्यमंत्री और छह केंद्रीयों के अलावा अनेक सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। इनका फैसला चार जून को होने वाली मतगणना के दौरान सामने आएगा।
किस राज्य में कितना पड़ा वोट
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद औसतन 68.49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें असम में 77.35 प्रतिशत, बिहार में 57.81 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 75.16 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 72.32 प्रतिशत, कर्नाटक में 68.47 प्रतिशत, केरल में 70.21 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 58.26 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 59.63 प्रतिशत, राजस्थान में 64.07 प्रतिशत, त्रिपुरा में 79.66 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.85 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.78 प्रतिशत तथा मणिपुर में 78.78 प्रतिशत वोट डाले जा सके। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 70.09 फीसदी मतदान हुआ था।
इनकी प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में हैं। शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है। मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं। राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं।
इन राज्यों की 88 सीटों पर हुआ मतदान
शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों 88 सीटों पर 1202 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें असम की पांच सीटो पर 61, बिहार में पांच सीटो 50, छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर 41, जम्मू कश्मीर में एक सीट पर 22, कर्नाटक में 14 सीटों पर 247, केरल की 20 सीटों पर 194, मध्य प्रदेश की 06 सीटों पर 80, महाराष्ट्र की 08 सीटों पर 204, राजस्थान की 13 सीटों पर 152, त्रिपुरा की एक सीट पर 09, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 91 तथा पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 47 प्रत्याशियों के भाग्य के लिए मतदाताओं ने वोटिंग की। इसके अलावा मणिपुर की एक सीट पर 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसके दायरे में आने वाली 28 मे से 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में वोटिंग हो चुकी और बाकी 13 संवेदनशील विधानसभाओं में दूसरे चरण में मतदान कराया गया है।