Muzaffarnagar: बंद मकान में मिला अवैध हथियारों का जखीरा
पुलिस ने 54 बने व 106 अधबने तमंचे व बनाने के उपकरण बरामद

LP Live, Muzaffarnagar: बुढ़ाना पुलिस ने बंद मकान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे 160 बने व अधबने तमंचे, बंदूक व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने अवैध असलाह बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी बुढ़ाना थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। एसएसपी ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बुढाना पुलिस ने शुगर मिल के रास्ते पर बंद पड़े मकान में छापेमारी करते हुए अवैध असलाह फैक्ट्री पकडी है। पकड़ी गयी अवैध असलाह फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध हथियार बरामद किए हैं। एसपी देहात ने बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र ने टीम के साथ बंद मकान में छापेमारी करते हुए हिस्ट्रीशीटर 2 जाकिर निवासी गांव जौला थाना बुढ़ाना, सुभाष निवासी गांव शाहपुर बटावली थाना बहसूमा जनपद मेरठ, महबूब निवासी गांव जौला थाना बुढ़ाना व शौकत निवासी गांव निरपुडा थाना दोघट को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बंद मकान से 54 बने व 106 अधबने, 40 नाल, कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
पकड़ी गयी अवैध हथियारों की खेप अब तक जनपद में सबसे बड़ी खेप है। इससे पूर्व शहर कोतवाली पुलिस ने 150 अवैध तमंचे पकड़े थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अवैध हथियारों की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में वे लगातार स्थान बदल बदलकर अवैध शस्त्र बनाकर लोगों को सप्लाई करते है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार खरीदने वाले लोगों की तलाश कर रही है। आरोपी तमंचे को पांच हजार रुपए से दस हजार रुपए में बेचते थे।
