भूकंप से फिर कांपी उत्तर भारत से पाकिस्तान तक धरती
अफगानिस्तान में 6.1 की तीव्रता से रहा भूकंप का केंद्र
LP Live, New Delhi: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से धरती कांपती नजर आई, लेकिन अफगानिस्तान में भूकंप के सबसे तेज झटके महसूस किए, जिसका असर रिक्टर स्केल पर 6.0 की तीव्रता से एनसीआर दिल्ली समेत उत्तर भारत और पाकिस्तान तक देखा गया।
अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, तो उसी दौरान उत्तर भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटको धरती कांपती महसूस की गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 आंकी गई है। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस के मुताबिक शुरू में भूकंप का केंद्र 192.1 किमी की गहराई में 36.52 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70.71 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया था। हालांकि किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म से 44 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था। वहीं पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भारत में भी कांपी धरती
भारत में इस भूकंप के कारण गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के पंजाब सहित चंड़ीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भूकंप से एक बार फिर धरती कांपती महसूस की गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। जबकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में जमीन से 220 किलोमीटर गहराई में था। हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही।