उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरव्यापार

मुजफ्फरनगर में अवैध निकली चार कालोनियाें पर चला बुलडोजर

मुजफ्फरनगर में गुरुवार को लगभग 95 बीघा भूमि पर मिली अवैध प्लाटिंग। इसमें 10 बीघा मुस्तफाबाद पंचेड़ा, 15 बीघा मिमलाना रोड, 35 बीघा जमीन शाहबुद्धीनपुर रोड सहित अन्य जगह अवैध रूप से काटे गए थे प्लाट। निर्माण होने पर भी प्राधिकरण करेगा कार्रवाई।

LP Live, Muzaffarnagar: शहर के आउटर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा अवैध प्लाटिंग के खेल को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जगह-जगह काटी जा रही अवैध कालोनियों पर गुरुवार को बुलडोजर चला। एमडीएम सचिव आदित्य प्रजापति के निर्देश में पुलिस और प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर चार स्थानों पर करीब 95 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया। वहीं कुछ पक्के निर्माण भी गिराए गए। आने वाले दिनों में अवैध कालोनियों में बनाए गए लोगों के मकानों को भी ध्वस्त किया जाएगा, ताकि लोग में अवैध प्लाट न खरदीने को लेकर सतर्कता आए।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में गुरुवार को एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के निर्देशन अवैध कालोनियों पर कार्रवाई हुई। इस दौरान पुलिस बल की उपस्थिति में पहुंची टीम को गांव मुस्तफाबाद के गन्दे नाले के पास में लगभग 10 बीघा भूमि पर अंकित बंसल द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग मिली, जिसकी प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत नही मिली। टीम अधिकारियों ने बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा टीम ने मिमलाना रोड पर लगभग 15 बीघा भूमि पर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, कमल प्रधान की जमीन व दूसरी जमीन लगभग 35 बीघा भूमि पर राजवीर, नीरज व अन्य द्वारा गांव शाहबुद्दीनपुर में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। इसके अलावा लगभग 35 बीघा भूमि पर सुरेन्द्र, पुष्पेन्द्र, सुधीर, निशान्त, महेन्द्र व अन्य द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाई गई प्लाटिंग पर भी एमडीए ने बुलडोजर की कार्रवाई कर अवैध कालोनी के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। एमडीए अफसरों के अनुसार पूर्व में इन माफियों को नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद इनके ध्वस्ती करण आदेश हुए। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने चार स्थलों पर लगभग कुल 95 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध निर्माण और प्लाटिंग कार्य का ध्वस्तीकरण किया। इस दौरान सदर एसडीएम परमानन्द झा. तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, सहायक अभियन्ता भरत पाल, अवर अभियन्ता जयकरन सिंह, विनय गर्ग, राजीव त्यागी, अवनीश गर्ग आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button