करियरट्रेंडिंगदिल्ली-एनसीआरदेशराजनीति

भारतीय सीमा सुरक्षा बल और मंगोलियाई सीमा रक्षक बल के बीच सहयोग पर सहमति

दोनों देशों के सीमा प्रहरी बलों के बीच हुई महानिदेशक स्तरीय वार्ता

अगली महानिदेशक स्तरीय वार्ता सितंबर 2025 में मंगोलिया में होगी
LP Live, New Delhi: नई दिल्ली स्थित सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में दो देशों के सीमा रक्षक बलों भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और मंगोलिया के सीमा रक्षक बल (जीएबीपी-जनरल अथॉरिटी फॉर बॉर्डर प्रोटेक्शन) के बीच दसवीं महानिदेशक स्तरीय वार्ता संपन्न हो गई।

नई दिल्ली स्थित सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में दोनों देशों के बीच 02 फरवरी से चल रही दसवीं महानिदेशक स्तरीय वार्ता शुक्रवार 07 फरवरी को संपन्न हुई बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का सीमा सुरक्षा बल का नेतृत्व महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने किया, जबकि मंगोलिया के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जीएबीपी प्रमुख एवमं बॉर्डर ट्रूप्स के कमाण्डर मेजर जनरल लख़वासुरेन ने किया। इस वार्ता के दौरान सीमा सुरक्षा बल और जीएबीपी मंगोलिया के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग हेतु निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। यह वार्ता अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं मैत्रीवत रवैये के साथ संपन्न हुई। वार्ता के दौरान यह भी तय हुआ कि दोनों बलों के बीच की अगली महानिदेशक स्तरीय वार्ता सितंबर 2025 में मंगोलिया में आयोजित की जाएगी।

दोनों देशों के बीच इन बिंदुओं पर बनी सहमति
1. जीएबीपी मंगोलिया द्वारा सीमा सुरक्षा बल के मघ्यम वर्ग के अधिकारियों के लिये पहाड़ी इलाकों में प्रशिक्षण एवं संयुक्त अभ्यास।
2. सीमा सुरक्षा बल के विशिष्ट प्रशिक्षकों द्वारा जीएबीपी के कार्मिकों को ’’विशिष्ट कार्य बल’’ के क्षेत्र में प्रशिक्षण।
3. दोंनो बलों के बीच आपसी हित के क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग।
4. तकनीकी संसाधनों के पारस्परिक विनिमय के माध्यम से अपराधों की खोज और उनकी रोकथाम पर प्रभावी नियंत्रण करने में एक दूसरे का सहयोग ।
5. सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं का अदान प्रदान की आवश्यकता पर सहमति एवं विशेष रूप से भूमि सीमा बंदरगाहों की सुरक्षा, आने वाली गाड़ियों के निरीक्षण और दोनों बलों की क्षमता निर्माण में सहायता और सीमा प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के उपयोग में सहयोग के क्षेत्रों में विशेष पहल।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button