

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की कार शुक्रवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सिसौली से मुजफ्फरनगर लौटते हुए शाम को अचानक उनकी कार के सामने नीलगाय आ गई। सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि सभी एयरबैग खुलने के कारण राकेश टिकैत सुरक्षित रहे।
शुक्रवार रात होली मिलकर अपने गांव सिसोली से लौट रहे थे राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ वापस मुजफ्फरनगर जा रहे थे। रास्ते में पीनना बाईपास पर सड़क पार कर रही एक नीलगाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। तेज रफ्तार कार नीलगाय से टकरा गई, जिससे वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हादसे के वक़्त राकेश टिकैत ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, जिससे उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि कार में आठ एयरबैग थे, जो दुर्घटना के समय खुल गए और इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया।

राज्यमंत्री कपिल देव सहित अन्य नेताओं ने जाना हाल: हादसे की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में किसान और भाकियू समर्थक उनके हाल-चाल लेने के लिए मुजफ्फरनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जानकारी ली और राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सपा नेता राकेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने उनका हाल-चाल जाना।
