चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ खेली फूलों की होली


LP Live, Muzaffarnagar: चिल्ड्रन एकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होली व वार्षिक परिणाम परीक्षा फल का प्रथम चरण बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए उनके वार्षिक क्रिया कलाप की व अभिभावकों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फूलों व गुलाल की होली खेली। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर पांचाल ने होली को सावधानी पूवर्क मनाने के लिए बच्चों को मार्गदर्शन दिया। परीक्षा परिणामों में प्रथम स्थान पर रहे। आरोही शर्मा , युवंश ,अनाया भटनागर , आयांश अरोरा , नबिया व अनाया को पुरस्कृत किया। द्वितीय स्थान पर सनाया चौधरी , तेजस त्यागी , मानवी सिंह , शौर्य राज शर्मा , वानिया व कृषिका व तृतीय स्थान पर त्रियाक्ष त्यागी , मरयम , प्रज्ञा ठाकुर , मानवी सिंह , सृष्टि व सूर्यांश रहे।
