उत्तर प्रदेशउत्तराखंडकरियरजम्मू-कश्मीरट्रेंडिंगतेलंगानादिल्ली-एनसीआरदेशपंजाबमहाराष्ट्रहरियाणा

नेशनल आर्टिस्ट्स कैंप में शक्तिसिंह ने कैनवास पर उकेरे रंग

चण्डीगढ़ के कलाग्राम में संपन्न हुआ दस दिवसीय शिविर

हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वालों में शामिल रहे शक्तिसिंह अहलावत
LP Live, Chandigarh: एनजैडसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर का आयोजन कलाग्राम, चंडीगढ़ में हुआ, जिसमें हरियाणा का प्रतिनिधित्व रोहतक के प्रसिद्ध चित्रकार शक्ति सिंह अहलावत ने किया।

कलाग्राम चंडीगढ़ में आयोजित इस राष्ट्रीय कला शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यों के जाने माने चित्रकारों व कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी कलाकृतियों को मूर्तरुप देने का काम किया। हरियाणा के प्रतिनिधि के रुप में रोहतक निवासी शक्तिसिंह अहलावत ने इस शिविर के दौरान ‘म्यूजिक ऑफ लाइफ’ विषय पर दो प्रेमपूर्ण कलाकृतियां बनाई। चटक रंगों से बनी इन कलाकृतियों में शक्ति सिंह ने राधा कृष्ण को बांसुरी के साथ चित्रित किया है। वहीं एक चित्र में कृष्ण राधा को बांसुरी बजाना सीखा रहे हैं को चित्रित किया।

देशभर के चित्रकारों ने दिखाई कला
चंडीगढ़ में 15 से 24 अगस्त तक आयोजि इस शिविर में हरियाणा से शक्ति सिंह अहलावत के अलावा जम्मू से अकरम खान, तेलंगाना से प्रो. अंजनी रेड्डी, महाराष्ट्र से अनुराधा ठाकुर, पंजाब से प्रो. जसपाल व सतविंदर सिंह, कश्मीर से नौशाद गयूर, दिल्ली से प्रशांत सरकार व प्रकाश चंदवादकर, ओडिशा से प्रो. रंजन कुमार, उत्तराखंड से प्रो. एस के सरकार, चण्डीगढ़ से सुभाष शोरे, उत्तर प्रदेश से उमेश कुमार सक्सेना व विज्ञानवर्त तथा हिमाचल प्रदेश से प्रवीण शर्मा ने प्रमुख रुप से हिस्सा लिया। इस मौके पर दर्शकों ने भी सभी कलाकारों की कृतियों का अवलोकन करके उनको निहारने के बाद चित्रकारों के उकेरे गये रंगों की सराहना की।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button