दिल्ली की महिलाओं को हर माह मिलेंगे एक हजार रुपये
केजरीवाल सरकार का 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना का तोहफा
वित्त मंत्री आतिशी ने पेश किया 76 हजार करोड़ रुपये के बजट
LP Live, New Delhi: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना शुरु करने का प्रस्ताव रखा गया। सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के लिए 76,000 करोड़ रुपये के बजट पेश किया है। इस बजट में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना पेश की। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिये जाएंगे।
दिल्ली विधानसभा में सोमवार को वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ 1.55 फीसदी है, लेकिन फिर भी देश की जीडीपी में दिल्ली का योगदान दोगुने से अधिक है। 2023-2024 में देश की औसत जीडीपी में दिल्ली का योगदान कुल 3.89 फीसदी होने जा रहा है। बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना को भी पेश करते हुए उन्होंने कहा कि गृहिणी के पैसे महीने की 25 तारीख तक खत्म हो जाते थे और उन्हें गुजारे के लिए अपने जेवर गिरवी रखने पड़ते थे। इसलिए सरकार ने बजट में प्रावधान किया है कि ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना के तहत हर महीने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये मिलेंगे। महिलाओं के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए 2024-2025 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दो हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।
शिक्षा का बजट दोगुना
सदन में बोलते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि जो 2014-2015 में दिल्ली का शिक्षा बजट 6554 करोड़ रुपये था, उसे इस साल बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। मसलन अब वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए दिल्ली का शिक्षा बजट 16,396 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट भाषण में उन्होंने कहा कि बीते नौ सालों में लगभग 400 प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग के लिए कैम्ब्रिज में भेजा गया है। 950 से ज्यादा टीचर्स को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। 1700 प्रिंसिपल को आईआईएम अहमदाबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।