आज का पंचांग
माघ 19, शक संवत् 1944, फाल्गुन कृष्ण, तृतीया, बुधवार, विक्रम संवत् 2079। सौर माघ मास प्रविष्टे 26,08 फरवरी सन् 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।
*तृतीया तिथि* अगले दिन सुबह 06:24 तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ।
*पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र* रात्रि 08:14 तक उपरांत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का आरंभ।
*अति गण्ड* योग सायं 04:30 तक उपरांत सुकर्मा योग का आरंभ।
*वणिज करण* सायं 05:27 तक उपरांत बव करण का आरंभ।
*चंद्रमा* अर्धरात्रोत्तर 02:49 तक सिंह उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा।
*सूर्योदय* सुबह 7:04 पर।
*सूर्यास्त* शाम 6:05 पर।
*विजय मुहूर्त* दोपहर 2:26 से 3:10 तक रहेगा।
*राहुकाल* दोपहर 12 बजे से 01:30 तक
*आज का उपाय* बुधवार भगवान गणेश का दिन है गणेश जी को भोग लगाएं शिव परिवार की परिक्रमा करें
संजीव शंकर महामंडलेश्वर अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन