देशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

अनोखी कला: कागज से बनकर तैयार हुआ अयोध्या का राम मंदिर माडल

मुजफ्फरनगर के तुषार शर्मा ने तैयार किया अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का माडल, गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने का बना रहे लक्ष्य

राम मंदिर माडल के साथ तुषार शर्मा।

LP Live Desk: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के मानचित्र की कापी करा मुजफ्फरनगर  के छात्र तुषार शर्मा ने राम मंदिर का माडल  कागज की रद्दियों से तैयार कर प्रतिभा दिखाई। पढ़ाई के साथ-साथ माडल निर्माण की तैयारी में लगे छात्र ने चार महीने का समय लगाकर  के कागज से स्टीक और फेवीकाल से राम मंदिर का आकर्षक माडल तैयार किया। मंदिर का माडल बनाने वाले छात्र तुषार शर्मा का सपना इस माडल को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराना है।

आठ हजार स्टीक से  तैयार हुआ मंदिर का माडल
एसडी डिग्री कालेज में बीकाम की बढ़ाई कर रहे छात्र तुषार शर्मा बताते हुए हैं कि उनके द्वारा तैयार किया गया राम मंदिर के माडल निर्माण में उन्होंने करीब 15 किलो अखबार की रद्दी एकत्रित की। इसके बाद अखबार के पेज से आठ हजार स्टिक बनाई, जिन्हें फेवीकाल की सहायता से जोड़ा गया। तुषार शर्मा ने बताया पूरे मंदिर का माडल बनाने में चार महीने का समय लगा है। मंदिर का आधार बनाने में दो हजार स्टिक का प्रयोग हुआ है, जिनको बनाने में एक महीने का समय लगा। वहीं मंदिर की फाउंडेशन में 1500 स्टिक के बीम बनाएं गए, जिनको तैयार करने में 25 दिन का समय लगा। 35 दिन में तुषार ने 2000 स्टिक बनाकर बीम के ऊपर पेस्टिंग का कार्य किया। शिखर का कार्य 1900 स्टिक से हुआ, जिसमें मंदिर का ध्वज भी बनाया गया। इसमें 20 दिन का समय लगा। मंदिर के शेष कार्य में 600 स्टिक लगी, जिसमें उनका 10 दिन का समय और लगा।

पहले बना चुके इंडिया गेट व लाल किले का माडल 

गांधी कालोनी निवासी तुषार शर्मा द्वारा तैयार किए गए राम मंदिर माडल अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर जैसा प्रतीत होता है। उनका कहना है कि वहां बन रहे मंदिर के नक्से को देखकर ही उन्होंने मंदिर जैसा माडल बनाने का प्रयास किया है। तुषार पहले भी कई माडल बना चुके हैं, जिसके चलते टाप हंड्रेड रिकार्ड होल्डर, एक्सीलेंट आन वर्ल्ड स्टेज 2022 तथा इंडिया बुक आफ रिकार्ड में उनका नाम दर्ज है। तुषार ने गत तीन वर्षों में इंडिया गेट, लाल किला, गांधीजी का चरखा, व्हाइट हाउस, गोल्डन टेंपल , बद्रीनाथ धाम , केदारनाथ धाम, क्रिसमिस ट्री, शिवलिंग आदि की तस्वीर और माडल भी बनाएं हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button