सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ मना युवा उत्सव कार्यक्रम


नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक प्रतिभा शर्मा ने विजेताओं की घोषणा करते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्य प्रतियोगिता में सावित्री बाई फुले गर्ल्स पावर यूथ कल्ब टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वंशिका ग्रुप दूसरे व शिप्रा ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता में अक्षय कुमार, तानिया मित्तल, प्रिया देवी, फोटोग्राफी में आदित्य सिंह, आयशा, विशाल, पेंटिंग प्रतियोगिता में वाशु कुमार, अनमोल सोनी, माहेनूर, कविता लेखन में कशिश बालियान, इशू, अजहर अफजाल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, विधानसभा परिषद सदस्य वंदना वर्मा ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, समाजसेविका बीना शर्मा , इनरव्हील क्लब से जुड़ी संतोष शर्मा, कालेज प्राचार्य सुधीर कुमार , एसडी डिग्री कालेज के सचिव अखिलेश दत्त आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केंद्र आदि के द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग से पूनम रानी, वंदना बालियान, विकास चौहान, रीतू जैन, शालिनी, अभिषेक त्यागी आदि मौजूद रहे।
—
