उत्तर प्रदेशखेलशिक्षा
हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रदेश पर चमकी वैदिक पुत्री पाठशाला की टीम
LP Live, Muzaffarnagar: प्रदेश स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज की छात्राओं ने परचम लहराया। उन्होंने वहां तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज में पहुंचने पर विजेता टीम का कालेज प्रधानाचार्या व शिक्षकों ने स्वागत किया।


प्रदेश स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता 14 सितंबर से 17 सितंबर तक आजमगढ़ में हुई। प्रदेशीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल के लिए खेली नई मंडी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम में शामिल रही सात छात्राओं में शिवानी, आशी, प्रियांशी, भूमि, माही, कोमल, वंशिका का चयन हुआ। प्रदेश स्तर पर हैंडबाल प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में कालेज की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या राजेश कुमारी ने बताया कि छात्रा शिवानी का नेशनल गेम्स (हैंडबॉल) के लिए चयन किया गया है। छात्राओं के आगमन पर वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज की खेल शिक्षिका बबीता राणा सहित समस्त स्टाफ ने विजेता खिलाड़ियों का फूल माला व बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजलि और कुमारी जया आदि मौजूद रहे।
