बीएससी में सपना व भाविक बनी श्रीराम कालेज टापर


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के बेसिक साइंस विभाग के छात्रों ने बीएससी(पीसीएम) व बीएससी(सीबीजेड) के तृतीय वर्ष में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर सफलता का परचम लहराया। बीएससी(सीबीजेड) तृतीय वर्ष की मेरिट सूची में सपना वर्मा ने 73.8 प्रतिशत, बिटटू कुमार 72.55 प्रतिशत और नित्या अहलावत ने 69.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बीएससी(पीसीएम) तृतीय वर्ष की मेरिट सूची में भाविक चौधरी ने 68..45 प्रतिशत, यश प्रताप 66.4 प्रतिशत और मौ. इस्माइल ने 62.4 प्रतिषत अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज में मेधावी होने पर उन्होंने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों द्वारा उच्चतम अंक प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिए सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डा. अशोक कुमार के साथ गणित एवं रसायन विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डा. विनीत कुमार शर्मा, डा. ऋषभ भारद्वाज एवं प्रवक्ता डा. राहुल आर्य, राजदीप सहरावत, डा. मनोज मित्तल, डा. रीतु पुंडीर, विवेक कुमार, अंजलि गोयल, सचिन शर्मा, आशीष तिवारी, राहुल कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे
