उत्तर प्रदेश
यूनिफार्म में नजर आएंगे थ्री व्हीलर चालक
LP Live, Muzaffarnagar: एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा ने बताया, परिवहन प्राधिकरण सहारनपुर की बैठक में आटो टैंपो चालकों के लिए यूनिफार्म निर्धारित की गयी है। इसके अनुपालन में जनपद में संचालित थ्री व्हीलर चालकों को भी यूनिफार्म में रहने के निर्देश है। चालकों की यूनिफार्म में पेट व शर्ट स्लेटी रंग की निर्धारित की गई। उनके जूते का रंग काला और जैकेट नीले रंग की रहेगी। इसके साथ ही वाहनों की फिटनेस के निर्देश दिए गए हैं। एआरटीओ ने यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।