पहलवान दिव्या काकरान ने महाराष्ट्र में जीता कावती माता केसरी अवार्ड
LP Live, Muzaffarnagar/ Meerut: अंतराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान ने एक बार फिर मुजफ्फरनगर का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाया है। महाराष्ट्र में हुई कावती माता केसरी महिला खुला दंगल में दिव्या कारारन ने कई पहलवानों को पछाड़कर विजेता के रूप में चांदी का गुर्ज अपने नाम किया। उन्होंने वहां सम्मानित करते हुए एक लाख रुपये नकद पुरस्कार के रूप में भी मिले हैं।
मुजफ्फरनगर की बेटी और मेरठ की बहू है दिव्या काकरान: मुजफ्फरनगर की बेटी और मेरठ की बहू दिव्या काकरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहलवानी में कई पदक जीत चुकी है। वर्तमान में नोएड़ा प्राधिकारण के नायब तहसीलदार के पद पर तैनात दिव्या काकरान ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुई कावती माता केसरी खुला दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था। बुधवार को हुई प्रतियोगिता में दिव्या काकरान ने बेहतर प्रदर्शन करर महाराष्ट्र की सोनाली मांडलिक को हराकर खुद का विजेता घोषित कराते हुए मुजफ्फरनगर और मेरठ का नाम का झंडा फहरा दिया। दिव्या काकरान ने बताया कि विजेता घोषित होने पर उन्हें चांदी के गुर्ज व एक लाख रुपये नकद पुरस्कर से सम्मानित किया गया।