आबादी में चल रही फैक्ट्रियां, बढ़ रहा वायु और ध्वनि प्रदूषण


LP Live, Muzaffarnagar: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी गांव में जाकर कोल्हूओं पर कार्रवाई कर रहे है, लेकिन शहर के बीचोबीच आबादी में चल रही फैक्ट्रियां ध्वनी और वायु प्रदूषण को बढ़ावा देकर नागरिकों की समस्या बढ़ा रहे हैं। कृष्णापुरी में चल रही पेठा बनाने की फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ मौहल्ले के लोगों ने डीएम को शिकायत की है।

शहर के कृष्णापुरी निवासी जसवीर सिंह व अन्य लोगों ने सोमवार को डीएम उमेश मिश्रा को एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें अवगत कराया गया कि शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र कृष्णापुरी में पेठा बनाने की कई फैक्ट्रियां चल रही है, जिसकी चिमनी के धुंए से लोग परेशान है। इससे वायु प्रदूषण के साथ ध्वनि प्रदूषण भी फैल रहा है, जिसकी परेशानी लोग झेल रहे हें। इससे बीमारियों भी बढ़ रही है। डीएम ने मामले में संज्ञान लेकर प्रदूषण बोर्ड को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत के साथ डीएम को वहां संचालित पेठा फैक्ट्रियों के फोटो पर चिमनियों से निकलने वाले धूंए से अवगत कराया है।
