पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की सुरक्षा हटी, घर से भी हटाए सुरक्षाकर्मी


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की सुरक्षा केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने वापस ले ली है। रविवार को मंसूरपुर थाना पुलिस पर उनके द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप के बाद रविवार शाम को उनके एटूजेड स्थित आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया। वहीं, उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा और साथ में चलने वाली एक्सकोर्ट भी हटा ली गई है। हालांकि इस मामले को मंसूरपुर पुलिस के साथ हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन यह सुरक्षा नियमानुसार हटाई गई है। हारने के बाद भी वह केंद्रीय राज्यमंत्री वाली सुरक्षा लेकर अभी तक चल रहे थे।

मेरे ऊपर हुए हमले के जिम्मेदार होंगे प्रदेश सरकार के अधिकारी: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा बढाई थी। वहीं, मुजफ्फरनगर आवास पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात थे। उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री रहते हुए मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा अभी तक चल रही थी, जिसे रविवार को हटा लिया गया है। सोमवार को डा. संजीव बालियान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सुरक्षा हटाने की पुष्टी करते हुए कहा कि उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके कारण उनकी समस्त सुरक्षा वापस ले ली गई है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि यदि भविष्य में उनके उपर हमला होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के अधिकारियों की होगी।
बोलें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा थी, जिसे रविवार की शाम को हटा लिया गया। उनके आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए पत्र लिखा गया है।
