MG World Vission स्कूल के शिक्षकों को मिला CBSE विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
LP Live, Muzaffarnagar: MG World Vission (एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल) में गुरुवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं को वर्कशाप के माध्यम से नई शिक्षा नीतियों और तकनीकि से अवगत कराया गया। सीबीएसई के देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से पहुंचे विशेषज्ञ मनीष त्यागी व प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत शिक्षकों को विभिन्न जानकारी साझा की।
गुरुवार को कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भी भाग लिया और सीबीएसई के नवीनतम दिशा निर्देशों पर चर्चा की। डा. मृणालिनी अनंत ने शिक्षा के नवाचार और तकनीकी समावेश के महत्व पर जोर दिया और वहीं, मनीष त्यागी ने संबद्धता, एनईपी 2020, एनसीएफएफएस 2022, एनसीएफएसई 2013, सफल, कौशल शिक्षा और कला एकीकरण की भूमिका पर सविस्तार चर्चा की व अनेकों गतिविधियों का भी आयोजन कराया। कार्यशाला का समापन शिक्षक और आयोजकों के बीच विचार-विमर्श और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।