शूटिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राएं सम्मानित


एसएफडीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रथम जिला शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। मैडल जीतकर लौटी छात्र-छात्राओं की टीम को विद्यालय में सम्मानित किया।
एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक ने बताया शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन गांधी कॉलोनी स्थित शूटिंग रेंज में हुआ था, जिसमें जिले से विभिन्न खिलाड़ियों ने प्रीतिभाग किया। इसमें एसएफडीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10 मीटर एयर पिस्टल में बालिका वर्ग में अदिति त्यागी, मरयम नूर, सिदरा जैदी, सृष्टि, फरहा के साथ ही बालक वर्ग मे अंतरिक्ष, आदित्य, आरव, तनीष, जायान आदि ने कुल 12 मैडल जीते। इसमें तीन स्वर्ण पदक, सात रजत पदक, दो कांस्य पदक झटके। विजेता छात्र-छात्राओं का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य एके मोहन ने सम्मानित करते हुए उत्साह बढ़ाया। शरीरिक शिक्षक उमा रानी व चंद्रशेखर राणा ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए आगे भी प्रतियोगिता में भाग लेने की सलाह दी। इस दौरान पम्मी रानी, उमा रानी, चन्द्रशेखर राणा, मनीष बालियान आदि मौजूद रहे।
