चढ़त के दौरान बेकाबू कार ने कूचले बाराती, कई की मौत
गुस्साएं बारातियों कार चालक को पीटकर किया अधमरा

LP Live, Meerut: मेरठ शहर के मेरठ-बागपत मार्ग पर ग्रीन लीफ मंडप के बाहर बुधवार देर रात बरात की चढ़त के दौरान हादसा हो गया। डांस कर रहे बरातियों के बीच में तेज रफ़तार बेकाबू ईको कार घुस गई। इससे कई बाराती कुचले गए। इस हादसे में तीन बरातियों की मौत हो गई और चार बराती गंभीर रूप से घायल है। अफरा तफरी के बीच आक्रोशित बरातियों ने कार चालक को पकड़ लिया और पीट पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने भीड़ के कब्जे से चालक को छुड़ाकर अस्पताल भेजा। दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल, जानी थाना क्षेत्र के सिसौला खुर्द निवासी ऋषिपाल के बेटे प्रभात की शादी किठौली निवासी धीर सिंह की बेटी प्रिया के साथ हो रही थी। बाफर गांव के समीप ग्रीन लीफ मंडप में बरात पहुंची थी। रात में मंडप के बाहर बरात की चढ़त शुरू हुई। बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान मेरठ की तरफ से बागपत जा रही बेकाबू ईको कार डांस कर रहे बरातियों को कुचलते हुए अंदर तक घुस गई। इस हादसे में दूल्हे के तहेरे भाई विकास और पड़ोसी वरुण की मौत हो गई। वहीं पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को कार में डालकर शोभापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
