डीआइओएस कार्यालय पर शिक्षकों की मांगों को लेकर होगा धरना
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन की अध्यक्षता में डीएवी इंटर कालेज परिसर में हुई। बैठक में पुरानी पेंशन, चिकित्सा सुविधा आदि शिक्षको की लंबित मांगो को लेकर होने वाले धरने-प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव और पूर्व जिला मंत्री सुनील त्यागी ने भी समस्याओं के निस्तारण को लेकर मार्गदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष डा. अमित जैन ने बताया कि प्रांतीय नेत्तृव के आह्वान पर 25 जुलाई को होने वाले धरना प्रदर्शन को धारा 163 लगने एवं कावंड यात्रा के कारण सर्वसम्मति से अब 9 अगस्त को किया जाएगा। धरने के बाद डीएम कार्यालय तक बाईक रैली निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न विद्यालयों से संगठन पदाधिकारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहेंगे। बैठक में संजय मोघा, प्रवीण त्यागी, सुनील कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, डा. अमित वर्मा, सुभाष कुमार, आवेश कुमार, रेनू मित्तल, योगेश तोमर, विजेन्द्र बहादुर, रीना यादव आदि सैंकडो शिक्षको ने प्रतिभाग किया।