उत्तर प्रदेशशिक्षा

Muzaffarnagar: पांच साल बाद खत्म होगा 41 एआरपी का कार्यकाल  

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए बनाए गए एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) का जनपद में कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है। 41 एआरपी का कार्यकाल पूरे पांच वर्ष बाद खत्म होगा। इसके पीछे कोराना काल बड़ी वजह रही है। नए एआरपी बनाए जाने के लिए 31 मार्च से पहले ही प्रक्रिया शुरू होंगे, जिसमें नए शिक्षकों को आवेदन का अवसर मिलेगा।

2019 में बने थे ARP, कोरोना में बढ़ा था समय मुजफ्फरनगर के 951 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं की गुणवत्ता के लिए स्कूली शिक्षिकों की पूर्ण जिम्मेदारी है, लेकिन छात्रों को निपुण बनाने के लिए ब्लाक के अनुसार एआरपी तैनात किए गए, जो विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक हैं। इनके उपर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता सुधार की जिम्मेदारी रही।  जनपद के 9 ब्लाकों में तैनात इन 41 एआरपी का यह कार्यकाल सबसे लंबा पांच वर्ष बीता, जो 31 मार्च का खत्म हो रह है। वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में बनी 41 एआरपी एक वर्ष के लिए तैनात हुए थे, लेकिन फिर एक-एक वर्ष का नवीनीकरण हुआ। इसके बाद कोरोना का समय शुरू हो गया, जिसके बाद दो वर्ष का नवीनीकरण समय बढ़ने के करण इनका कार्यकाल पांच वर्ष खिंच गया। नए वित्तवर्ष से नए एआरपी जिले में बनाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया 31 मार्च से पहले ही शुरू होगी। पांच वर्ष तक तैनात रहे 41 एआरपी नए वित्तवर्ष की चयन प्रक्रिया में आवेदन नहीं करेंगे, क्योंकि नए शिक्षकों को ही एआरपी बनने का अवसर मिलेगा।

अब नए शिक्षकों को ARP बनने का मिलेगा मौका: BSA संदीप कुमार ने बताया कि  शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की जिम्मेदारी एआरपी पर भी होती है। नए वित्तवर्ष से नए एआरपी का चयन होगा। 31 मार्च से पूर्व ही प्रक्रिया शुरू होगी। वर्तमान में तैनात एआरपी अपनी जिम्मेदारी से कार्यमुक्त हो जाएंगे। नए शिक्षकों की आवेदन के बाद प्रक्रिया से तहत उन्हें एआरपी बनने का मौका मिलेगा।

इस ब्लाक में यह एआरपी: नगर क्षेत्र में हर्षित आनंद, शैली रानी, विकल जैन एआरपी है। बघरा में अली नवाज, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र, विदुषी एआरपी है। बुढ़ाना में अमिर अहमद, मनोज कुमार, प्रीति चौहान, सत्येंद्र कुमार, उम्मेद अली, चरथावल में अनुज त्यागी, जशराज, पंकज कुमार, रितु त्यागी एआरपी है। जानसठ में आदेश शर्मा, कुलदीप कुमार, संगीता देवी एआरपी है। खतौली में कपिल सिंह पंवार, पूनम रानी, शैलेंद्र कुमार एआरपी है। मोरना में महमूदल हुसैन, मनु अग्रवाल, नरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार एआरपी है। पुरकाजी में अनुराधा वर्मा, अनुरूद्ध शोभित बब्बर, राजीव कुमार, रूप सिंह, विशाल गौतम एआरपी है। सदर ब्लाक में दीपा सिंगल, दीवाकर शर्मा, नाथी राम, संध्या रानी, संगीता त्यागी एआरपी है। शाहपुर ब्लाक में देवराज कुमार, मौहम्मद फारूख, मौ. इरशाद, मोनिका राठी और संदीप मलिक एआरपी है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button