माध्यमिक व बेसिक स्कूलों की प्रदर्शनी ने लूटी अफसरों की वाहवाही
डीएवी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए लगाई गई आकर्षक प्रदर्शनी।


LP Live, Muzaffarnagar: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन डीएवी इण्टर कॉलेज में किया गया। मतदान प्रतिशत वृद्धि के उद्देश्य से प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी , मुख्य विकास अधिकारी ने किया। इस दौरान खतौली ब्लॉक की प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही, जिसमें सांसद भवन से निकलते प्रधानमंत्री का चित्र दर्शाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी।मतदान कर ही हम सरकार में सम्मिलित हो सकते इस। अब समय आने वाला है कि सभी मतदाता 19 अप्रैल को अपने अपने बूथ पर जाएं और अपना नैतिक कर्तव्य मानते हुए निर्भीकता पूर्वक मतदान करें ।

अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक वोट की कीमत समान होती है चाहे वो वोट अमीर का हो या गरीब या किसी भी धर्म के मानने वाले व्यक्ति का। कभी कभी एक वोट ही जीत हार का अंतर कर देता है, सभी को अपने वोट करने की ताकत को जानना होगा और मतदान करना होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है की संस्कृति स्थापित करनी होगी । प्रदर्शनी मेले में अद्भुत विभिन्नताओं के साथ मतदाता जागरूकता स्लोगन, पोस्टर, पेंटिंग ,दस्तकारी , सेल्फी पॉइंट्स, मास्क ,मतदाता बैजेस, मतदाता कैप, गुलदस्ते ,रंगोली सृजन एवम अन्य विविध गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शनी में जिले के प्रत्येक ब्लॉक ने अपना अपना एक एक स्टॉल लगाया था ,जिसमे प्रत्येक ब्लॉक के माध्यमिक व प्राइमरी के बच्चों द्वारा बनाए गए मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न सामग्री का प्रदर्शन किया गया। पुरकाजी ब्लॉक के द्वारा चाचा चौधरी व साबू को सम्मिलित करते हुए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को सभी के द्वारा सराहा गया। जिले के माध्यमिक व बेसिक विद्यालयों के बच्चो द्वारा हजारों शॉर्ट विडियो, रील्स बनाई गई थी जिनका प्रसारण भी प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार के निर्देशन में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया जो कि आगुंतकों में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
। नसीरपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय की छात्राओं द्वारा कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई तथा शिक्षिका उत्तम मलिक सुचित्रा शर्मा ने स्वरचित गीत गायन के माध्यम से मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक एवं मेहंदी प्रतियोगिता, रोल प्ले ,पोस्टर प्रतियोगिता में जनपद के अनेकों विद्यालयों ने प्रतिभाग करते हुए प्रदर्शनी मेले को एक भव्य रूप प्रदान किया। श्री सुक्खन लाल कन्या इंटर कॉलेज मीरापुर की छात्राओं द्वारा मतदाता गीत का गायन किया गया।अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार द्वारा रचित गीत हम वोट डालने जाएंगे को शिक्षिका शैली रंजन ने अपने सुर एवं संगीत से सजाया। शानदार गीत की लॉन्चिंग जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने घोषणा की एडीएम द्वारा रचित व शैली रंजन द्वारा सुरो से सज्जित मतदाता गीत को विभिन्न माध्यम से जनपद के जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी बच्चों द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लिए गए तथा उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में स्वमं सम्मिलित हो आम जन को प्रेरित कर अपील की कि अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।
आज के कार्यक्रम का संचालन स्वीप जिला समन्वयक , सुचित्रा सैनी एवं मीरा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक नोडल अधिकारी, शैलेंद्र त्यागी,सुनील शर्मा, रेणु बेदी निवेदिता ,ललित मोहन गुप्ता,अंजू वर्मा संदीप कुमार कौशिक, सुधीर कुमार त्यागी, विजय कुमार शर्मा, डॉ राजेश डॉक्टर सविता सिंह विनय यादव ,यतेंद्रधीर, प्रियंका अंशु सिंह मयंक शर्मा भारत भूषण अरोड़ा, देवेंद्र मांगेराम ,साक्षी सिंह, प्रीति चौधरी ,मीनाक्षी, रीना वर्मा ,स्नेह मिश्रा, मंजू त्यागी ,मधुलिका शर्मा, राहुल कुशवाहा ,सत्यकाम तोमर ,ध्यान चंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा। सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।
