14 करोड़ से चमकेगा मुज़फ्फरनगर का रेलवे स्टेशन, हुआ शिलांयास


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास कार्यों के लिए 14 करोड़ रुपये का शिलांयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमृत भारत योजना के तहत स्कूलों में हुए कार्यक्रम के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को देश के 554 स्टेशनों का पुनर्विकास एवं ओवरब्रिज कार्यक्रमों को शिलांयास किया गया। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान और पालिकाध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप तथा जिंप अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सुनीता बालियान ने कहा, रेलवे स्टेशन की सुंदरता ने जनपद की सुंदरता बढ़ाई है। डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा, हम सौभाग्यशाली है कि 554 स्टेशनों के बीच मुजफ्फरनगर का स्टेशन के सौंदर्यकरण के लिए भी शिलांयास हो रहा है। जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा, सन 1900 में मुजफ्फरनगर स्टेशन की रेलवे लाइन बिछ़ी थी। इसके बाद नरेंद्र मादी जी के राज में लाइन डबल हुई है। इसके बाद जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के साथ भाजपाइयों ने वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ स्थानीय स्टेशन पर 14 करोड के कार्यों का शिलांयास किया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 14 करोड़ के पुनर्विकास कार्यक्रम का शिलांयास हुआ, जिसमें पार्किंग, मुख्य द्वार सज्जा सहित विकास कार्य होंगे। इस दौरान पूर्व विधायक मिथलेश पाल, जगदीश पांचाल, तरुण पाल, राजू अहलावत आदि मौजूद रहे।
शिलांयास से पहले छोड़ दिया कार्यक्रम। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान और पालिाकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम से चले गए। उनके साथ कई कार्यकर्ता भी वहां से चले गए। उनके जाने के बाद शिलांयास जिलाध्यक्ष व शेष भाजपाइयों ने किया।
