उत्तर प्रदेशशिक्षा
मुजफ्फरनगर में दो दिन और बढ़ा ठंड का अवकाश, इन्हें पहुंचना हैं स्कूल
LP Live, Muzaffarnagar: ठंड और शीतलहर के चलते मुजफ्फरनगर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने विद्यालयों का अवकाश बढ़ाने की घोषणा की है, लेकिन दो दिन के लिए बढ़ाया गया अवकाश केवल कक्षा आठवीं तक के लिए रहेगा। डीएम ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों के लिए विद्यालय खोलने की घोषणा की है। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि चार जनवरी और पांच जनवरी को कक्षा आठवीं तक के बच्चों का अवकाश रहेगा, लेकिन 9वीं 12वीं तक के बच्चों को विद्यालय आना है। विद्यालय खुलने का समय प्रात: 10 बजे रहेगा, जो दो बजे तक चलेगा, स्पष्ट है कि माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों व स्टाफ को भी स्कूलों में पहुंचना होगा।