अपराधउत्तर प्रदेश
रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर चला चेकिंग अभियान


LP Live, Muzaffarnagar: भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड सहित नगर के विभिन्न स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया गया अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड व एएस चेक टीम ने जनपदीय पुलिस के साथ चेकिंग की। इसमें नगर क्षेत्र के शिव चौक, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं अन्य भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान आसपास खड़े वाहनों को चेक किया गया तथा अनावश्यक खड़े व घूम रहे लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्धों से जानकारी ली गयी। इसके साथ ही सभी से कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की।
