उत्तर प्रदेशशिक्षा

सुभाष चंद त्यागी चैरिटेबल ट्रस्ट ने मेधावी व शिक्षकों को किया सम्मानित

LP Live, Muzaffarnagar:  सुभाष चंद त्यागी चैरिटेबल ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में रविवार को मेधावी छात्र-छात्रा, अभिभावक व शिक्षक सम्मान कार्यक्रम हुआ। जनता जनार्दन इंटर कालेज बसेड़ा के पूर्व प्रधानाचार्य स्व. सुभाष चंद त्यागी की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति सहित छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष एवं शिक्षक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डा. एसके यादव, प्रोफेसर डा. सरोज यादव, सुभाष चंद्र त्यागी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा अर्चना त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान डा. एसके यादव ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत और लगन से अध्ययन करने के लिए कहा, ताकि वह भविष्य में और नई कीर्तिमान स्थापित कर सके। प्रो. सरोज यादव ने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता है। आपको इसके लिए दिन-रात मेहनत करनी होगी। इस अवसर पर शिक्षाविद प्रोफेसर डा. अजय त्यागी, डा. आशुतोष शर्मा, डीआइओएस शैलेंद्र त्यागी,  सलीम अहमद, डा. विजय त्यागी, सत्य प्रकाश त्यागी आदि मौजूद रहे।

यह मेधावी हुए सम्मानित: इस अवसर पर जिले स्तर पर हाई स्कूल में सर्वोच्च प्राप्त करने वाले विद्यार्थी श्लोक सागर ,कुलदीप कुमार ,वंश सिंगल, प्रियंका रानी, दीप्ति बंसल, कनिका, आंचल सैनी ,दिव्यांशी शर्मा ,प्रशांत अर्पित, अनन्या सिंगल, मयंक शर्मा, वंशिका मित्तल और इंटरमीडिएट में देवांश कुमार, लक्ष्य कुमार ,निधि, वंशिका ज्योति ,दिव्या शुक्रालिया ,वासु वंश कुमार, निशा ,वंशिका और जोया खान को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ अभिभावकों और उनके विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

इन विद्यालयों के शिक्षक व प्रधानाचार्य पुरस्कृत: सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज ,लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर, दयानंद इंटर कालेज, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कालेज ,भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर ,होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज, किसान मजदूर इंटर कालेज, साहब सिंह इंटर कालेज, न्यू चिल्ड्रन इंटर कालेज ,सनातन धर्म इंटर कालेज ,रामप्यारी इंटर कालेज , श्री कुंद कुंद जैन इंटर कालेज , किसान इंटर कालेज, शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कालेज खतौली , डीएवी इंटर कालेज को उनके यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा में जिले स्तर पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button