महाभारत कालीन स्थलों पर किया छात्रों ने भ्रमण
बच्चों ने समझा महाभारत का इतिहास


LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय विद्यालयों से 200 छात्र-छात्राओं को हस्तिनापुर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। एक ब्लाक से 40 बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए चुना गया। इस दौरान बच्चों को भारत की समृद्ध विरासत व ऐतिहासिकता तथा गौरवपूर्ण इतिहास की बातों से परिचित कराया। बच्चों ने जम्बूदीप एवं पुराना पांडव किला आदि स्थानों को देखकर वहां का इतिहास समझा।

शैक्षिक भ्रमण के लिए निकली बच्चों की बस को बीएसए शुभम शुक्ला ने द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। विभाग के डीसी सुशील कुमार ने बताया, जनपद से कुल 200 छात्रों का हस्तीनापुर की ऐतिहासिकता एवं महाभारतकालीन स्थलों को दिखाते हुए छात्रों को जानकारी प्रदान की गई। इस पहल पर अभिभावकों ने खुशी व्यक्ति की है। बच्चें ने एक्सपोजर विजिट में झूला, नौका विहार, ऐरावत हाथी की सवारी, रेल की सवारी आदि का आन्नद उठाया। इस अवसर पर जिला समन्वयक समग शिक्षा सुशील कुमार, सहायक अध्यापिका मीरा शर्मा, रजनी, सुबोध, नीलिमा, अमित कुमार, रोहित सिंह, अक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे।
